चम्पावत, नवम्बर 8 -- लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन जारी है। कथा श्रवण के लिए दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में भक्ति का माहौल व्याप्त है। शनिवार को पुलहिंडोला में हनुमान मंदिर के पास रामलीला मैदान में आयोजित कथा में नित्य पूजन आचार्य मोहित चंद्र पांडेय, मोहन चंद्र और फणीन्द्र दास ने की। कथा वाचक व्यास नकुल पंत ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस स्वाध्याय से मनुष्य सभी सांसारिक दुखों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा और श्रीराम का जीवन अनुकरणीय है। कथा के दौरान सीता स्वयंवर तथा वनवास के प्रसंग को रोचक ढंग से सुनाया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर शाम विभिन्न स्थानों से पहुंचीं भजन मंडली की टीमों...