पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई के बैनर तले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों की याद में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च का प्रतिनिधत्व कर रहे पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कहा कि पुलवामा हमले में हमारे देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी जिसे पूरा देश कभी भूल नहीं सकता है। दुनिया भर के देशों में 14 फरवरी को प्यार मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन हमारे लिए ये दिन ब्लैक डे ही रहेगा। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पुलवामा जिले के लेथापोरा में एक कार काफिले में शामिल एक सैन्य वाहन स...