पाकुड़, फरवरी 15 -- पाकुड़। पुलवामा हमले के छह वीं बरसी पर सत्य सनातन संस्था ने शुक्रवार को नगर के हाटपाड़ा चौक में बिरगती प्राप्त हुतात्मा जवानों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। संस्था के जिलाध्यक्ष हर्ष भगत ने कहा कि 14 फरवरी साल 2019 वो साल और वो तारीख है जिसे शायद ही कोई हिंदुस्तानी भूल पाएगा। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों ने बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था। 14 फरवरी को इसी आतंकी घटना के छः साल पूरे हो गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। जिसमें देश के 40 जवान बिरगती को प्राप्त हुए थे। जहा लोग आज उनके बलिदान को भूल कर पश्चायात सभ्यता के चका-चौंध में वेलेंटाइन-डे मना रहे है। वही संस्था देश के लिए बिरगती प्राप्त हुतात्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके ऋणी होने की बात समाज में संदेश स्वरूप दे रहे है। उन्होंने...