अमरोहा, फरवरी 14 -- तहसील क्षेत्र के गांव नगलिया मुंशी में शुक्रवार को राष्ट्र सेवी संगठन के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि 16 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर हुए कायराना आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। पूरा देश भारत माता के सभी वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्र सेवी संगठन के कार्यकर्ता भी शहीदों के बलिदान को शत शत नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मांग करते हुए कहा कि जवानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएं, जिससे कि आतंकवादी हमले में लगातार हो रही जवानों की शहादत पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान डा. रुमाल सिंह, महेंद्र सिंह सैनी, आशारामपाल, होशियार सिंह, करन सिंह...