श्रीनगर, फरवरी 14 -- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की छठी बरसी के मौके पर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया है कि पुलवामा में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लेथपोरा-पुलवामा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर लेथपोरा-पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ के काफिले से टक्कर मार दी थी। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मनोज सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "2019 के जघन्य ...