बुलंदशहर, फरवरी 15 -- शहीद स्मारक कालाआम पर राष्ट्र जागृति मंच ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कैंडल मार्च निकाला गया। राष्ट्र जागृति मंच के अध्यक्ष अरुण हिन्दू के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दुखद दिन को याद करते हुए राष्ट्र जागृति मंच के सदस्यों ने राजे बाबू पार्क से शहीद स्मारक कालाआम तक एक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान राष्ट्र जागृति मंच ने देश के वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। युवाओं ने कहा कि हम वैलेंटाइन डे को नहीं मनाते है, बल्कि अपने वीर जवानों को याद करते हुए गर्व महसूस करते हैं। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस मौके पर पवन कश्यप, दीपक ठाकुर, रवि पंडित, ...