हापुड़, फरवरी 14 -- पुलवामा हमले की छठीं बरसी पर शहीद जवानों को पूर्व सैनिकों व राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने शहीद स्तंभों पर पहुंचकर श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भारतीय सुरक्षा बलों पर सबसे खतरनाक हमलों में से एक था, जिसमें देश ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया था। पुलवामा हमले की छठी त्रासदी दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों द्बारा नगर पालिका स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर व मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह व संयुक्त सचिव भारतीय पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश के नवयुवक वैलेंटाइन-डे मनाने में व्यस्त है, परन्तु जिनकी वजह से देश सुरक्षित है तथा दिन रात कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हो जाते हैं उन्हें भूल जाते हैं। श्रद्धांजलि देने में...