नई दिल्ली, अगस्त 5 -- जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बीते कुछ सालों से मोदी सरकार के खिलाफ काफी मुखर हो गए थे। वह किसान, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर केंद्र की एनडीए सरकार सरकार पर हमला बोलते थे। आखिरी इंटरव्यू में तो उन्होंने सीधा पीएम मोदी पर अटैक किया था। अस्पताल में ऐडमिट होने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था जिसमें मलिक ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई बातें कही थीं। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही की वजह से यह आतंकी हमला हुआ है। आखिरी इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को बेशर्म और कायर तक कह डाला था। 2019 में जब पुलवामा अटैक हुआ था तब सत्यपाल मलिक ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने तक वह राज्यपाल थे। इसके अलावा उन्होंने बिहार...