महाराजगंज, फरवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुलवामा शहीद दिवस पर देश के जवानों की कुर्बानी याद कर लोगों की आंखें नम हो गयीं। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बीच महाराजगंज के एक लाल वीर सपूत शहीद पंकज त्रिपाठी की बरसी पर राजीव गांधी फार्मेसी कॉलेज के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने सभी शहीद वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। नौतनवा कस्बे के छपवा बाईपास पर स्थापित शहीद स्मारक पर पहुंचे विद्यार्थियों ने पुलवामा शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 वीर सपूतो के याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। छपवा शहीद स्मारक पर विद्...