ललितपुर, फरवरी 14 -- ललितपुर। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन के बच्चों ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया। इस दौरान विद्यालय के छात्र संजय झां ने बताया कि यह दिन भारत के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है। इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों के काफिले पर कायरतापूर्ण आतंकी हमला हुआ था। जिसमें हमारे 40 से अधिक वीर जवान शहीद हो गए। यह हमला न केवल देश की सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चुनौती थी, बल्कि हर भारतीय के दिल में आक्रोश और शोक का कारण भी बना। सभी ने उन सभी वीर जवानों को नमन किया जिन्होंने इस हमले में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। वक्ताओं ने कहा कि वीर शहीद आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शहादत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी। हम सभी यह संकल्प लें कि हम अप...