लखीमपुरखीरी, फरवरी 14 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में शुक्रवार को पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि आज हम उन वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मातृभूमि की रक्षा की। उनकी शहादत को हम कभी नहीं भूलेंगे। हमें अपने जवानों की शहादत पर गर्व होना चाहिए। हमें उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश की सेवा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान...