हजारीबाग, फरवरी 14 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनधि। हजारीबाग में पुलवामा शहीदों की छठी बसरी को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। हजारीबाग के युवाओं की पहल पर लोगों ने वेलेंटाइन डे को भूल बलिदान दिवस मनाया। हजारीबाग रंजन चौधरी और उनके साथी इसके लिए काफी प्रयास रत रहे। यू ट्यूबर निशांत सोनी ने अलग से वीडियो बनाया। जिसे अच्छा रिस्पांस मिला। इसके लिए हर साल पुलवामा शहीदों के बलिदान दिवस पर शहीद स्थल पर लोग जुटते रहे हैं। इस बार भी युवाओं की अलग अलग टोली जुटी। 14 फरवरी 2025 को स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति हजारीबाग द्वारा शहीद स्मारक परिसदन के बगल हजारीबाग में 6 वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमलों में 44 जवानों के शहीद होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं श्रद्धांजलि देने से पूर्व शहीद स्मारक की सफाई समिति के द्वारा की गई ...