पूर्णिया, फरवरी 16 -- रानीपतरा,संवाद सूत्र। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पुलवामा हमले की बरसी पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष आभांशु सी. जैन, उपप्रधानाचार्य राज कुमार दास, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और कविताओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। बच्चों ने वीर सैनिकों के बलिदान पर विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एकता, त्याग और कर्तव्यपरायणता का संदेश दिया। इस अवसर पर सभी उपस्थित शिक्षकों, समन्वयकों और विद्यार्थियों ने शहीदों की स्मृति को सदैव जीवंत रखने और राष्ट्रसेवा की भावना को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...