बागपत, फरवरी 14 -- पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए ढिकौली गांव में शौर्य महायज्ञ का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने यज्ञ में आहुतियां डालकर शहीदों को नमन किया। युवाओं ने तिरंगे लहराकर राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि की प्रार्थना की। ढिकौली गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुकुल प्रभात आश्रम से आए आचार्य सौरव के नेतृत्व में महायज्ञ संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया। महायज्ञ में रामबीर सिंह, नीरज ढाका, कपिल, जयकुमार प्रधान, संजीव आर्य समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...