हाजीपुर, फरवरी 14 -- हाजीपुर। सं.सू. वैशाली जिला क्रिकेट संघ की ओर से पुलवामा शहीद कप महिला एक दिवसीय मैच हाजीपुर हैमर और वैशाली बंपर्स के बीच मैच आयोजित किया गया। उद्घाटन आंध्रवारा के मुखिया पंकज कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रकाश कुमार सिंह और राजीव कुमार ने किया। इस मौके पर उद्घाटन के समय 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाजीपुर हैमर के सलामी बल्लेबाज हर्षिता 39 रन, अक्षरा 22 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज को आउट होने के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज अपूर्वा 22 रन पुष्पांजलि 13 रन और मुस्कान नॉट आउट 12 रन के पारी के बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाई। वैशाली बंपर्स के तरफ से अंचल 5 विकेट, प्रीति 2 विकेट और अंशु अपूर्वा 1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली बंपर्स क...