देवरिया, फरवरी 14 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। शहीद विजय मौर्य की छठवीं बरसी पर उनके गांव स्थित पार्क में लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सीआरपीएफ में तैनात शहीद विजय मौर्य की पत्नी, पिता, भाई सहित परिवारीजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने भी शहीद विजय मौर्य के नारे लगाते हुए रैली निकाली। 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं शहीदों में छपिया जयदेव निवासी विजय मौर्य भी शामिल थे। हर साल उनकी बरसी पर परिवारीजनों की ओर से बनाए गए पार्क में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष भी छठवीं बरसी पर शहीद विजय मौर्य पार्क में श्रद्धान्जली सभा का आयोजन किया गया। पत्नी विजय लक्ष्मी, बेटी आराध्या, पिता रमायन सिंह मौर्य, भाई अशोक मौर्य सहित परिवा...