रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा, संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए वीरेंद्र राणा की पत्नी रेनू राणा को सम्मानित किया गया। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी (सेनि) ने उन्हें एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस दौरान रामरतन नेगी ने कहा कि 2019 में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिजनों को कांग्रेस ने सम्मान धनराशि दी थी। उन्होंने कहा कि यह धनराशि शहीदों के बलिदान के सामने कुछ भी नहीं, लेकिन कांग्रेस उनका सम्मान करना चाहती है। रेनू राणा को शॉल ओढ़ाकर और चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस मौके पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सिंह गड़िया, पूर्व अध्यक्ष खटीमा कुंवर सिंह ख़नका, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी, को...