हाजीपुर, फरवरी 14 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि यात्रा निकाली। यात्रा अक्षयवट राय स्टेडियम से स्टेशन रोड चलकर शहीद स्मारक रामाशीष चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि यात्रा में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक अनीश पाण्डेय ने किया। अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य मिश्रा, आदिल परवेज ने बताया कि जवान सिर्फ हमारे लिए स्वयं का घर परिवार छोड़कर, राष्ट्र के सेवा में मौजूद है। हमारा भी फर्ज बनता है कि उनको सदैव अपने दिल में उच्च स्थान पर रखें, उनकी सेवा में समर्पित रहे, हमारे शहीद सदैव हम सभी के दिल में उच्च स्थान पर रहेंगे। कार्यक्रम में सदाशिव प्रकाश सिसोदिया, युवराज, शुभम राज, ...