गाजीपुर, फरवरी 14 -- दुल्लहपुर। क्षेत्र के सिखड़ी बाजार में पुलवामा में आत्मघाती हमले की बरसी के मौके पर मारे गए चालीस जवानों के बलिदान को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। अमर शहीदों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन जब देश दुनिया के लोग वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त थे। तब श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के वाहन से जा रहे चालीस जवानों के काफिले पर‌ आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया। जिसमें जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर विश्वजीत यादव, श्रीकांत श्रीवास्तव,शीला चौहान,डा रामविलास यादव देवेंद्र चौहान सोनू प्रजापति, पंकज राजभर,राकेश कुशवाहा, बृजेश यादव, हवलदार यादव, शिव प्रकाश यादव, गोलू, नीरज, बबलू,अंजनी तिवारी, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...