प्रयागराज, जुलाई 26 -- उरुवा। पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं। प्रशासन से गुहार लगाने पर हमेशा आश्वासन ही मिलता रहा है। 2019 में पुलवामा हमले के शहीद महेश कुमार के निवास उरुवा ब्लाक स्थित टूड़िहार बदल का पुरवा में रास्ते का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया। शहीद के परिजनों को घर तक आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहीद महेश कुमार की पत्नी संजू देवी ने बताया कि शहीद स्मारक पार्क में मूर्ति स्थापना और उसके सुंदरीकरण का कार्य अभी तक नहीं किया गया। शहीद स्मारक पार्क के बगल हमेशा पानी भरा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...