प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुम्भ नगर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर वीर बलिदानियों को परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में निर्मित अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक भयावह आतंकवादी हमले में 40 से अधिक भारतीय जवानों की शहादत हुई थी। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा यह हमला न केवल हमारे जवानों के लिए एक कड़ी चुनौती थी, बल्कि यह हम सभी भारतीयों के लिए एक गहरी शोक की घड़ी थी। उस दर्दनाक घटना की बरसी पर, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी और मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। आज, हम यह संकल्प लें कि हम अपने शहीदों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे और आतंकवाद के खिला...