औरंगाबाद, फरवरी 15 -- पुलवामा में शहीद हुए जवानों की स्मृति में शुक्रवार को जिले भर में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की औरंगाबाद नगर इकाई के द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में कारगिल शहीद चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने शहीदों की वीरता, बलिदान और देश के प्रति उनके अदम्य समर्पण को याद किया। कहा कि जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और उनका बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। परिषद् के जिला संयोजक अभय कुमार ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। द...