आगरा, फरवरी 14 -- पुलवामा के अमर शहीदों को शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने याद किया। तहसील सदर बार एसोसिएशन ने सभागार में उन्हें मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, युवा अधिवक्ता संघ ने भारत माता की प्रतिमा पर वीर शहीद अमर रहे के नारे लगाए। स्लोगन लिखी तख्तियों से अपना शोक प्रकट किया। तहसील के अधिवक्ता, दस्तावेज लेखक संघ, टाइपिस्ट और स्टांप वेंडर ने पुलवामा में अमर हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। महासचिव अरविंद कुमार दुबे, कृष्णा दीक्षित, आशू यादव, मनोज भूटिया, विमल तिवारी, निशांत चतुर्वेदी, विजय शर्मा, विष्णु गौड़ आदि थे। उधर, युवा अधिवक्ता संघ ने पुलवामा के शहीदों को श्रंद्धाजलि अर्पित कर मौन जुलूस निकाला। जुलूस दीवानी से होता हुआ एमजी रोड पर भारत माता की प्रतिमा पर पहुंचा। श्रद्धांजलि सभा में पूर्वाचल संस्कृति सेवा समित...