हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर सेना के अमर शहीदों को याद किया गया। उन्हें नमन कर शौर्य दीवार पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पुलवामा के शहीदों की शहादत को हिंदुस्तान नहीं भूलेगा। 14 फरवरी का दिन देश के शहीदों की ओर से अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि के लिए अपनी जान अर्पित करने का उदाहरण हैं। वास्तव में आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग और बलिदान के रूप में जाना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...