बदायूं, फरवरी 15 -- विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संगठन द्वारा शहर के रानी लक्ष्मीबाई चौक पर पुलवामा पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। आरएसएस के विभाग प्रचारक विशाल ने पुलवामा हमले की छठी बरसी पर वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि शहीदों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है। 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी। आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीरज रस्तोगी, मातृशक्ति जिला संयोजक रचना शंखधार, नीतू मिश्रा, ऊष...