नई दिल्ली, जुलाई 8 -- 2019 में पुलवामा और अप्रैल 2022 में गोरखनाथ मंदिर पर हुए आतंकी हमले को लेकर एफएटीएफ की चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। इन आतंकी हमलों में इस्तेमाल हुए विस्फोटक के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की गई थी। आईईडी में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्यूमिनियम पाउडर को ई-कॉमर्स वेबसाइट AMAZON से मंगवाया गया था। ऑर्डर में नाम और लोकेशन छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल हुआ, जबकि पेमेंट PAYPAL से की गई थी। एफएटीएफ की रिपोर्ट कहती है, "भारतीय अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला था कि यह हमला पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था। जांच में यह सामने आया है कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को सीमा पार से भारत लाया गया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि बम को अधिक घातक बनाने के लिए जो एल्यूमिनियम पाउडर इस्तेमाल हुआ, वह 'AMAZON' से खर...