नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- दिल्ली में साइबर फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। जालसाजों ने एक पूर्व बैंकर को एक महीने तक उसके ही फ्लैट में बंधक बनाकर 'डिजिटल अरेस्ट' रखा। इस दौरान उससे विभिन्न बैंक खातों में 23 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि साइबर जालसाजों ने दक्षिणी दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके में एक सेवानिवृत्त बैंकर को लगभग एक महीने तक कथित तौर पर डिजिटल गिरफ्तारी में रखकर 23 करोड़ रुपये की ठगी की। जालसाजों ने खुद को ईडी और सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें धमकाया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उसका आधार कार्ड ड्रग तस्करी, आतंकवाद के वित्तपोषण और पुलवामा आतंकी हमले से जुड़ा है। जालसाजों ने जांच के बहाने उसे उसी के फ्लैट में ब...