हजारीबाग, फरवरी 15 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। पुलवामा आतंकी हमले के छठे बरसी पर शुक्रवार को परिसदन समीप स्थित शहीद स्मारक पार्क में समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता साथ कई लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया। दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। मौके पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हमारे वीर जवानों को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत उनका सर्वोच्च बलिदान कभी नहीं भूलेगा। सभी वीरों का बलिदान सदैव हमारे अंतस में राष्ट्रप्रेम की ज्योति बनकर प्रज्ज्वलित रहेगा। इस क्रम में विनर डिफेंस अकादमी के बडी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया...