नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- दिल्ली के एक 32 साल के एक शख्स के साथ 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी खुद को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) का प्रमुख बताकर उस पर पुलवामा आतंकी हमले में शामिल होने का आरोप लगाया था। करोल बाग निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को उसे कई अज्ञात नंबरों से कॉल आए और कॉल करने वालों ने उस पर 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दावा किया कि पीड़ित के नाम से कश्मीर में खोले गए एक बैंक खाते में 50 लाख रुपये जमा किए गए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, पीड़ित को मोबाइल नंबर पर तीन अलग-अलग नंबरों से फोन आए, जिनमें कॉल करने वालों ने उस पर कश्मीर में हुए पुलवामा हमले में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया और कहा कि क...