पीलीभीत, फरवरी 15 -- पूरनपुर, संवाददाता जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक की घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। 14 फरवरी 2019 का दिन जब पूरी दुनिया वेलेंटाइंस डे मना रही थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में मां भारती के 40 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए थे। पूरनपुर में जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कैंडल मार्च निकालने वालों ने कहा कि पुलवामा में आतंकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी थी। इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पूरा देश शहीदों के बलिदान को न कभी भूल पाएगा और न इस हमले के पीछे मौजूद ताकतों को कभी माफ कर पाएगा। एक दिन पहले 14 फरवरी की र...