वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काटन मिल के संजय अपार्टमेंट निवासी अल्पना राय को साइबर ठगों ने पुलवामा आतंकी अटैक और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसने और जांच के नाम पर चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। झांसे में लेकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। जैतपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल्पना राय ने पुलिस को बताया कि पहली दिसंबर को उनको फोन आया। बताया गया कि लखनऊ में आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है। जबकि उनका खाता नहीं है। पुनः वीडियो कॉल आई, उसमें पुलिस अधिकारी था। उसने बताया कि आपका नाम पुलवामा अटैक में आ रहा है। साथ ही इससे जुड़े सात करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में आपने अपने खाते में 10 फीसदी यानी 70 लाख लिये हैं। जब अल्पना राय ने मना किया तो ठगों ने जांच के नाम पर 4 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा। साथ ही घरवालों समेत किस...