रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने स्मैक (हेराइन) का अवैध कारोबार करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पुलभट्टा थाना इंचार्ज प्रदीप मिश्रा ने बताया कि रिफाकत पुत्र शखावत हुसैन निवासी सराय नई बस्ती फतेहगंज ईस्ट बरेली, शानू पुत्र रहीश अहमद निवासी अंसारी वार्ड 8 रामकटोरी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, खुर्शीद हसन पुत्र अली हसन निवासी अल्ली खां काशीपुर ऊधमसिंह नगर व उसकी पत्नी आसमां एक साथ मिलकर बरेली से नशीला पदार्थ स्मैक (हेराइन) लाकर पुलभट्टा, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, हल्द्वानी, रुद्रपुर आदि क्षेत्रों में युवाओं को नशा बेचते थे। रिफाकत इस गैंग का मुख्य सदस्य हैं, रिफाकत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में उत्तराखंड और यूपी के विभिन्न थानों में चौदह, शानू के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एक, आसमां के खिलाफ काशीपुर और पुलभ...