रुद्रपुर, सितम्बर 4 -- किच्छा। पुलभट्टा पुलिस ने स्कूटी सवार महिला के कब्जे से 67.5 ली. कच्ची शराब बरामद की। आरोपी महिला अधिक मुनाफा कमाने के लिए सितारगंज से ऋषिकेष बेचने जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते बुधवार को पुलभट्टा पुलिस गोला पुल के निकट चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सितारगंज रोड की तरफ से आ रही स्कूटी सवार महिला को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर महिला ने वापस मुड़ने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने स्कूटी को रोक लिया। स्कूटी पर आगे एक बैग रखा हुआ था। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें पन्नियों रखी 67.5 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी महिला ने अपना नाम गीता कौर पत्नी राजेन्द्र सिह ग्राम जगतारपुर सितारगंज बताया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह अधिक मुनाफा लेने के लिए शराब लेकर ऋषिकेश जा...