रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- किच्छा, संवाददाता औषधि नियंत्रक विभाग और पुलिस ने पुलभट्टा के सिरौली में मेडीकल स्टोर छापेमारी कर नशे के प्रयोग होने वाले अंग्रेजी दवा के 1875 कैप्सूल, 429 टैबलेट व 57 सिरप बरामद किए। टीम की जांच में एक मेडीकल स्वामी के पास दवाई बेचने का लाईसेंस नहीं पाया गया। पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी मेडीकल स्टोर स्वामी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। रविवार शाम वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार की अगुवाई में एसओटीएफ व स्थानीय पुलिस टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरौली वार्ड 20 में मेडीकल स्टोर पर चैकिंग की। जिसमे एक मेडीकल स्टोर पर पुलिस ने नशे के प्रयोग होने वाले अंग्रेजी दवा के 1875 कैप्सूल, 429 टैबलेट व 57 सिरप बरामद किए। मेडीकल स्वामी ने अपना नाम मो. आरिफ पुत्र अकबर शाह निवासी इन्द्रानगर सिरौली कला वार्ड 20 ब...