रुद्रपुर, जुलाई 4 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच- 74 पर पुलभट्टा के कट पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलभट्टा पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि घायल का उपचार किया जा रहा है। 30 वर्षीय आरिफ पुत्र अयूब खान निवासी शेरगढ़ बरेली ट्रक बॉडी का काम लालपुर में करता था। शुक्रवार सायं वह अपने हेल्पर हासिम पुत्र यासीन ग्राम भौना बहेड़ी को बाइक पर पीछे बैठा कर घर जा रहा था। इस दौरान पुलभट्टा में फ्लाईओवर से पहले बरेली के कट पर उसकी बाइक उसी दिशा में जा रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एनएच पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने आरि...