रुद्रपुर, जून 30 -- किच्छा, संवाददाता पुलभट्टा पुलिस ने 473 ग्राम अफीम के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। बीते रविवार सांय पुलभट्टा पुलिस सितारगंज रोड स्थित शंकर फार्म के निकट नई बस्ती कट पर चैंकिग कर रही थी। इस दौरान एसओजी की एएनटीएफ भी वहां पहुंच गए। चैंकिग के दौरान ग्राम बरा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने पुलिस टीम को देखकर वापस जाने प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने बाइक सवार को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 473 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम सोमवीर पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नौंगवा ठाकुरान भमौरा बरेली बताया। आरोपी ने बताया कि वह अफीम विनोद पुत्र हीरा लाल निवासी पृथ्वीपुर बहेडी से ला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

हिंदी ह...