देवघर, अगस्त 18 -- स्थानीय पुलपार दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की। जिसमें इस वर्ष होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह और दुर्गा पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता दीपक गुप्ता ने की। जिसमें पिछले वर्ष के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस वर्ष समिति के 50 वें वर्ष स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में पूजा को विशेष आकर्षक और धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए एक नई टीम का गठन किया गया। अंकित लच्क्षीरामका को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया। जबकि गोपी वर्मन और संतोष शर्मा उपाध्यक्ष बनाए गए। सचिव पद पर दीपक गुप्ता और सह सचिव कुणाल पांडेय, कोषाध्यक्ष पद पर रंजीत यादव और सह कोषाध्यक्ष अंकित शरण को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी गौरव जयसवाल और सह ...