कानपुर, जनवरी 15 -- मूसानगर, संवाददाता।श्री दयूल बाबा क्रिकेट ग्राउंड पुलन्दर में गुरुवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन के बाद शुभारम्भ हो गया। ग्राम प्रधान वीके तिवारी और राघवेंद्र भदौरिया ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बड़े देव बाबा सरांय और इलेवन घार टीम के बीच खेला गया। सरांय टीम के कप्तान विवेक यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इलेवन घार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 17.1 ओवरों में 118 रन पर आलआउट हो गयी, जबकि इलेवन घार टीम की तरफ सें खेलते हुए विवेक यादव ने 14 रन, और राहुल ने 19 रन बनाये। ज़ब की सरांय घार टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सरांय टीम की ओर से शुभम ने अच्छी बल...