बक्सर, नवम्बर 17 -- फोटो संख्या- 25 कैप्सन- पुलक कुमार मुखोपध्याय। बक्सर। चौसा पॉवर प्लांट(एसटीपीएल) के नये सीईओ पुलक कुमार मुखोपध्याय बनाये गये है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि निवर्तमान सीईओ विकास शर्मा का तबादला शिमला स्थित एसजेवीएन मुख्यालय हो गया है। इनकी जगह पर एसटीपीएल के सीजीएम और कमीशनिंग हेड पुलक कुमार मुखोपध्याय को नया सीईओ बनाया गया हैं। नये सीईओ ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। इसके बाद पॉवर प्लांट के सभी अधिकारियों के साथ इससे जुड़ी कंपनियों को कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी। कहा कि आने वाले दिनों में एसटीपीएल का नाम पूरे दिश में रौशन हो, इसके लिए हमसभी प्रयास करें। नये सीईओ का सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...