रांची, नवम्बर 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को स्नातक सत्र 2025-2029 और स्नातकोत्तर सत्र 2025-2027 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। स्नातक में पुलकित को मिस्टर फ्रेशर और कुमकुम को मिस फ्रेशर का खिताब मिला। वहीं, स्नातकोत्तर में सुमंत कुमार को मिस्टर फ्रेशर और सृष्टि कुमारी को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम में अनिश वंदना एक्का ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया, इसके बाद पीयूष रानी, राशि, सलोमी और शिल्पा ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अंजलि और रानी काजल की संयुक्त प्रस्तुति ने सबका दिल जीता, जबकि ललिता, साक्षी गिरी, मुस्कान समूह, त्रिशा समूह और सलोमी समूह की प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। स्तुति जैन...