चाईबासा, जुलाई 13 -- चाईबासा। झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रन्तिकारी मोर्चा की एक विशेष बैठक चाईबासा के कचहरी तालाब पर जिलाध्यक्ष करन महतो की अध्यक्षता में हुई।बैठक केन्द्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो की पूर्वी सिंहभूम मे होने वाली जनसभा के पूर्व हुई, जिसमे पूर्व मुखिया मनीष कालुन्डिया एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन मालवा जेएलकेएम के विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। वहीं शामिल होने के बाद दोनो ने यह कहा है कि वर्तमान में कोल्हान क्षेत्र में यहाँ की जनहित को मुद्धा को लेकर जेएलकेएम पार्टी ही लड़ाई लड़ सकती है। बाकि पार्टी को बारी बारी मौका देकर यहाँ के जनता ने जनप्रतिनिधि बनाया, लेकिन समस्यायें जस की तस बनी हुई है। आगे जनता की लड़ाई को हमलोग संयुक्त रुप से जेएलकेएम के बैनर तले लडेंगे। वही जेएलकेएम के सदस्य सह अधिवक्ता ...