कुशीनगर, मई 2 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के पुर्नहा बुजुर्ग गांव में 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी कंप्यूटर सिस्टम व सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया गया। यहां प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में पंचायत भवन संचालित होता है। आकांक्षी ब्लॉक होने के बावजूद भी पुर्नहा बुजुर्ग गांव में अभी तक पंचायत भवन तक नहीं बनाया गया है। वहीं ग्राम पंचायत में नियुक्त पंचायत सहायक सुशीला कुशवाहा प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष में बैठकर पंचायत का कार्य करतीं हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर महिला पंचायत सहायक ने बताया कि कई बार इसकी सूचना ब्लॉक मुख्यालय पर दी गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बीडीओ शुशील कुमार सिंह ने बताया कि मामले का जानकारी है भवन निर्माण के लिये आला अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...