श्रावस्ती, दिसम्बर 19 -- श्रावस्ती,संवाददाता। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की जिला प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जायें। बेरा जांच की एक और मशीन स्थापित करने, फिजियोथेरेपी के उपकरण बढ़ाने और बीएमडी मशीन स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद के 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए वयोश्री योजना के अन्तर्गत कैंप ब्लाकवार लगवाकर उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायें। मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सा...