पूर्णिया, मई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पैट 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं के पुर्नमूल्यांकन में असफल घोषित किये गये छात्र-छात्राएं परेशान हैं। शनिवार को पुर्नमूल्यांकन में अनुत्तीर्ण छात्रा कुमारी एकता ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह को आवेदन सौंपा है और पहले उत्तीर्ण फिर पुर्नमूल्यांकन में फेल किये जाने पर सवाल उठाते हुए अपनी उत्तरपुस्तिका देखने की इच्छा जताई है। साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं में छेड़छाड़ करने की भी आशंका प्रकट की है। कुमारी एकता ने कुलपति को सौंपे आवेदन में उल्लेख किया है कि वे पैट 2023 परीक्षा में सम्मिनित हुई थी। पैट परीक्षा का परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के उपरान्त पूर्णिया विश्वविद्यालय में पैट 2023 के चयन प्रक्रिया के तहत आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीएच...