वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू दृश्य कला संकाय में टेक्सटाइल डिजाइन की प्रो. जसमिंदर कौर ने पुर्तगाल के पोर्टो में आयोजित 93वें वस्त्र संस्थान विश्व सम्मेलन में भारत की टेक्सटाइल तकनीकी का प्रदर्शन किया। प्रो. कौर को 7 अक्तूबर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रो. कौर ने पुर्तगाल में वैश्विक अकादमिक समुदाय के समक्ष 'भारत में वस्त्र अपशिष्ट पुनर्चक्रण: चुनौतियां, नवाचार और सतत समाधान शीर्षक से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस दौरान वहां उपस्थित शिक्षकों और शोधार्थियों ने उनसे भारत में टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग के बारे में भी जानकारी ली। सम्मेलन के दौरान पुर्तगाल के वस्त्र और परिधान उद्योग के लिए तकनीकी केंद्र (सिटईव) और नैनो प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सामग्री केंद्र के...