भागलपुर, जुलाई 17 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। ससुराल से दोस्त के साथ घर लौट रहे युवक की बनमनखी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक का दोस्त घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान अररिया जिले के शेखपुरा वार्ड तीन निवासी 22 वर्षीय अमर कुमार पिता दयानंद माला के रूप में की गई है। घायल दोस्त की पहचान बालकृष्ण कुमार पिता दिनेश मुखिया राजगांव कुमारखंड मधेपुरा जिला निवासी के रूप में की गई है। दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमर कुमार अपने दोस्त बालकृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्णिया जिला अंतर्गत बीकोठी प्रखंड के सुखासन कोठी गांव स्थित ससुराल से अपने घर अररिया जिला के शेखपुरा जा रहा था। हृदय नगर रसाढ़ रोड में रसाढ़ गांव के समीप मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से टक्कर हो गयी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक अमर कुमार गंभीर रूप से ...