मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुशहरी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएचसी में चिकित्सकों की मनमानी चरम पर है। यहां आनेवाले मरीजों को बेहतर इलाज नहीं होता है। स्थिति यह है कि गंभीर मरीजों को यहां से रेफर करने में भी लंबा वक्त लग जाता है, जो कई बार मरीजों के लिए जान पर खतरा बन जाता है। आमलोगों की शिकायत पर सीएस डॉ. अजय कुमार गुरुवार की सुबह 10.30 बजे पीएचसी पहुंचे। ओपीडी में डॉ. राहुल रंजन मौजूद थे। इसके अलावा डॉ. पूजा लवली और बीसीएम जयकांत सदा गायब मिले, जिसकी हाजिरी काट दी। सीएस ने कहा कि पुर्जा नौ बजे से कटता है और चिकित्सक 10 बजे बैठते हैं, यह सही नहीं है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति को सख्त लहजे में कहा कि व्यवस्था सुधारिए, नहीं तो 15 दिनों में हटा दिया जाएगा। उन्होंने प्रभारी से कहा कि देर तक अनुपस्थित रहनेवाले कर्मियों और चि...