देवरिया, जुलाई 16 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धौला पंडित में हुई पुरोहित की हत्या की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि जिस तरह हत्या हुई है और जो परिस्थिति मौके पर दिखी, उसे देखने से यही लग रहा है कि इसकी गुत्थी सुलझाने की राह पुलिस के लिए आसान नहीं है। फिलहाल पुलिस लूटपाट समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर फोरेंसिक टीम के हाथ कुछ विशेष नहीं लगने के बाद डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया, पुलिस का डाग एक दुकान के पास जाकर रुक गया और पुन: वापस हो गया। गांव के रामाशीष पांडेय की दो शादी हुई है। पहली पत्नी से तीन पुत्री नीलम, उषा और आशा पांडेय है। तीनों की शादी हो चुकी है। बीमारी से पहली पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद खानदान के वारिस के लिए उन्होंने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से ...