सासाराम, दिसम्बर 21 -- राजपुर, एक संवाददाता। पकड़ी निवासी संत व कई गांवों के पुरोहित दूधनाथ तिवारी उर्फ साधु बाबा के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। भगवान बरदराज मंदिर के महंत सूर्यकांताचार्य व भगवान जगन्नाथ जी मठ के महंत सुदर्शनाचार्य, डेहरी मठ के संत रंगनाथाचार्य ब्रह्मचारी ने बताया कि साधु बाबा वेद व धर्म शास्त्रों के काफी जानकार थे। आजीवन नंगे पांव चलते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...