गुमला, मई 18 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के सेंट एंथोनी चर्च मालम नवाटोली में रविवार को भव्य धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच डिकन भूषण लकड़ा व डिकन अमित टोप्पो का पुरोहिताभिषेक संस्कार किया गया। हजारीबाग के आर्च बिशप आनंद जोजो ने बतौर मुख्य अधिष्ठाता पुरोहिताभिषेक के अनुष्ठान कराये। कार्यक्रम की शुरुआत बिशप आनंद जोजो और पुरोहितों का पारंपरिक स्वागत और सांस्कृतिक नृत्य-गान से हुई। तत्पश्चात बिशप की अगुवाई में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें संत पॉल धर्म समाज के प्रोविंस जोबी मैथ्यू, गुमला धर्मप्रांत के भीजी फादर एमानुएल कुजूर सहित विभिन्न पल्लियों से आए पुरोहितों ने भाग लिया। बिशप जोजो ने डिकन भूषण लकड़ा और डिकन अमित टोप्पो को आजीवन ईश्वर और बिशप के प्रति आज्ञाकारी रहकर समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई। ...